
आइएमएफ के कार्यकारी निदेशक डॉ सुब्रह्मण्यम बर्खास्त, पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की बैठक से पहले निर्णय
RNE Network.
भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( आइएमएफ ) में भारत के कार्यकारी निदेशक डॉ के वी सुब्रमण्यम की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। उनके 3 साल के कार्यकाल में अभी 6 महीने शेष थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 अप्रैल से सुब्रह्मण्यम की सेवाएं समाप्त कर दी है। उनको हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया है। यह फैसला पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सुविधाओ को लेकर आइएमएफ बोर्ड की अहम समीक्षा बैठक से ठीक पहले आया है। सूत्रों के अनुसार सरकार जल्द ही आइएमएफ बोर्ड में उनके स्थान पर किसी और की नियुक्ति करेगी।