Skip to main content

कुम्भ में रेलकर्मी की जैकेट पर बना क्यूआर कोड भी बना देगा टिकट, डिजीटल है इस पर का प्रयागराज का महाकुंभ

RNE Network

प्रयागराज के महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे विभाग नये नये प्रयोग कर रहा है ताकि उनको यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी न हो।


प्रयागराज जंक्शन पर हरे रंग की जैकेट पहनकर रेलकर्मी विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उनके जैकेट पर लगे क्यू आर कोड को स्कैन कर कोई भी श्रद्धालु अनारक्षित टिकट बुक कर सकेगा।


डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुकिंग की इस प्रक्रिया से समय की बचत के साथ महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को परेशानी से निजात दिलायेंगे।


रियायती दर पर आटा – चावल:

प्रयागराज में यूपी सरकार अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए रियायती दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएगी। इसके तहत आटा पांच, चावल छह और चीनी 18 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध होगी। इस काम के लिए 138 उचित मूल्य की दुकानों को खोला गया है।