अजित पंवार की मुश्किलें बढ़ी, एनसीपी के चार बड़े नेता चाचा शरद की पार्टी में शामिल हुए
RNE, National Bureau
नवम्बर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उलटफेर का खेल शुरू हो गया। पहला झटका चाचा शरद पंवार ने भतीजे अजीत पंवार को दिया है। परसों अजीत के कद्दावर साथी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने शरद पंवार से उनके घर जाकर मुलाकात की तो अब अजीत पंवार की एनसीपी के 4 बड़े नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया है। ये चारों नेता चाचा शरद की पार्टी में शामिल होंगे।
एनसीपी अजीत पंवार के नेता अजीत गावहणे, यश साने, राहुल भोसले व पंकज भालेकर ने पार्टी छोड़ दी है। वे शरद पंवार की एनसीपी में शामिल होंगे। पिंपरी – चिंचवाड़ में ये चारों नेता 20 जुलाई को शरद पंवार की उपस्थिति में उनकी पार्टी की सदस्यता लेंगे। एनसीपी अजीत के कई और नेता भी शरद पंवार के संपर्क में है जिनमें कुछ पदाधिकारी, पार्षद, विधायक आदि भी है।