State Football Tournament : उदय क्लब ने कोटा में पहला मैच जीता, बिस्सा रहे मैन ऑफ़ द मैच
RNE, BIKANER.
विजयवीर स्टेडियम कुन्हाड़ी मे स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 15 तारीख से कोटा में शुरू हुआ और बीकानेर की मास्टर उदय फुटबॉल क्लब ने वर्सेस मॉडर्न क्लब अंता को 4-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
क्लब के गौतम बिस्सा,सुमित, नैतिक निर्मल ने गोल डाल कर अपनी टीम को अगले राउंड में प्रवेश किया मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार गोतम बिस्सा को दिया गया।
क्लब के सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनायें दी यह जानकारी चंदन बोहरा ने दी है।