Skip to main content

स्वरोजगार महिला के सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का मुख्य साधन – विजय कुमार

आरएनई,बीकानेर। 

आज एसबीआई आरसेटी बीकानेर में वातानुकूलित कंप्यूटर कक्ष एवम वातानुकूलित प्रायोगिक कक्ष का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक विजय कुमार एवं भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक (वित्त समावेशन) रामस्वरूप सुथार के कर कमलों द्वारा किया गया संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार जैन द्वारा बताया गया कि  आरसेटी बीकानेर में नाबार्ड एवम भारतीय स्टेट बैंक के के सहयोग से आठ लाख की लागत से वातानुकूलित कंप्यूटर कक्ष एवम प्रायोगिक कक्ष का निर्माण किया गया है।

जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों को प्रभावी कौशल उन्मुख प्रशिक्षण देना है, इस अवसर पर रामस्वरूप सुथार द्वारा बैंकिंग सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता पर जानकारी प्रदान की गई अध्यक्ष उद्बोधन में विजय कुमार द्वारा महिलाओं को बचत एवं रोजगार की महत्ता बताई गई, उन्होने सामाजिक उन्नति व आर्थिक सुरक्षा हेतु स्वरोजगार को अति आवश्यक बताया।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं हेतु आरसेटी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए स्वरोजगार हेतु ऋण की योजना जैसे स्टैंडअप योजना, मुद्रा योजनाओ का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया इस अवसर पर संस्थान में दो प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन एवम कंप्यूटर अकाउंट के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संचालक कपिल पुरोहित द्वारा किया गया।