Movie prime

जयपुर के महेश नगर थाना इलाके की घटना

 
आरएनई बीकानेर।  जाम हटाने गए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। मारपीट में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की आंख में चोट आई है। घटना जयपुर के महेश नगर थाना इलाके की है। इस संबंध में यातायात पुलिस के कांस्टेबल जगराज ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है। जयपुर के महेश नगर थाना इलाके की घटनाउप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नरेश कुमार सिंधी कॉलोनी दुर्गापुरा, रौनक सीताराम नगर कच्ची बस्ती और शिवराज भाट बाबा रामदेव नगर गुर्जर की थड़ी का रहने वाला है। चार फरवरी को हेड कांस्टेबल रमेश चंद के साथ उसकी ड्यूटी गुर्जर की थड़ी पर लगी थी। दोनों पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान दो ई-रिक्शा रोड पर खड़े हो गए और इससे जाम लग गया। जयपुर के महेश नगर थाना इलाके की घटनाकांस्टेबल जगराम ने दोनों ड्राइवरों को ई-रिक्शा आगे ले जाने के लिए कहा। इस पर ई-रिक्शा चालक नरेश और रौनक ने पास ही स्थित बाबा रामदेव नगर कच्ची बस्ती से शिवराज और उसके 3-4 साथियों को बुला लिया। ई-रिक्शा ड्राइवरों ने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। इस दौरान एक आरोपी ने कांस्टेबल जगराज की दाहिनी आंख पर मुक्का मार दिया। किसी तरह साथी पुलिसकर्मी ने उसे आरोपियों से छुड़वाकर अस्पताल भिजवाया। जयपुर के महेश नगर थाना इलाके की घटना जयपुर के महेश नगर थाना इलाके की घटना