Skip to main content

पुष्पा – 2 गेमचेंजर के निर्माताओं पर आयकर के छापे, आयकर विभाग ने इन निर्माताओं के ठिकानों पर छापे मारे

RNE Network

पुष्पा – 2 व गेमचेंजर सहित अनेक तेलगु फिल्मों के निर्माताओं पर बड़े पैमाने की छापेमारी हुई है। टैक्स चोरी की आशंका में इन बड़े सफल निर्माताओं के कई ठिकानों पर छापेमारी किये जाने की खबरे है।

आयकर विभाग ने पुष्पा – 2 और गेमचेंजर सहित अनेक तेलगु फिल्मों के निर्माताओं के ठिकानों पर छापे मारे। हालांकि आयकर विभाग ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया मगर समझा जाता है कि यह कार्यवाही कथित टैक्स चोरी को लेकर की गई है। निर्माताओं के घर और दफ्तरों में छापे मारे गये। छापेमारी की इस कार्यवाही में आयकर विभाग के 55 अधिकारी शामिल थे।