Skip to main content

सरकार ने नहीं दी राहत,10 प्रतिशत बढ़ा फिक्स चार्ज

RNE, NETWORK.

बिजली बिल में बढ़ा हुआ फिक्स चार्ज इसी माह से प्रभावी हो जायेगा। इससे हर घर के बिजली उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।

बिजली वितरण कम्पनियों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। फिक्स चार्ज में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जो आगामी बिल में जुड़कर आयेगी। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने पिछले दिनों टैरिफ आदेश में सुओ मोटो फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी की थी।

खास यह है कि ऊर्जा मंत्री ने कुछ दिन पहले अनोपचारिक बातचीत में कहा था कि जन हित में बढ़ा हुआ चार्ज नहीं लेंगे। इसके लिए आयोग में याचिका लगाने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है।

डिस्कॉम की याचिका में फिक्स चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं था। इस आदेश के तहत उपभोक्तओं का बिजली बिल हर माह 20 से 55 रुपये तक बढ़ जायेगा।