जेल जाने से पहले इंडिया गठबंधन की मीटिंग में पहुंचे केजरीवाल
Jun 1, 2024, 16:14 IST
- चुनावी नतीजों से पहले दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक
- पीएम फेस पर हो सकती है बात
इनके अलावा शरद पंवार, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम चम्पई सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, आप की तरफ से अरविंद केजरीवाल,भगवंत मान व संजय सिंह, फारूक अब्दुल्लाह आदि शामिल है। बाकी नेताओं के अभी और पहुंचने के समाचार है।
टीएमसी की तरफ से बैठक में कोई नहीं आया है। बैठक बाद ही भीतर की बातें बाहर निकल के आयेगी। हो सकता है बैठक में पीएम फेस पर भी बात हो। ममता पहले ही खड़गे का नाम दे चुकी है, जिसका समर्थन केजरीवाल ने किया था।


