Skip to main content

India-pakistan ceasefire : भारत ने युद्धविराम के लिए भी शर्तें रखीं, साफ किया-आतंकी हमलों को युद्ध माना जाएगा

RNE, NETWORK.

हालांकि युद्ध विराम की घोषणा हो गई है लेकिन जिन हालात में यह घोषणा की गई है वह चौंकाने वाले हैं।

एक दिन पहले पाकिस्तान ने हमले तेज किये तो भारत ने उसी ताकत से जवाब दिया। पाक में जगह-जगह बर्बादी के मंजर नजर आने लगा। उसका खुलासा भारतीय सेना ने युद्ध विराम के बाद भी किया है।

युद्ध विराम के बाद प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान में जमीनी और आसमानी डिफेंस सिस्टम को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।

इतना ही नहीं लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पाकिस्तान के कमांड एंड कंट्रोल लॉजिस्टिक इंस्टालेशन, मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर, मिलिट्री परसन को इतना भारी नुकसान हुआ कि पाकिस्तान की ऑफेंसिव और डिफेंसिव सिस्टम को पूरी तरह नष्ट कर दिया है।

सोफिया कुरैशी ने कहा, इंडियन आर्म्ड फोर्सेस पूरी तरह तैयार हैं। भारत की संप्रभुता, अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है।

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का फोन आया था। इतना ही नहीं युद्धविराम के इस फोन के बाद भी भारत ने एक बड़ निर्णय लेते हुए कहा, आइंदा कभी भी आतंकवादी हमला हुआ तो उसे युद्ध मानते हुए जवाब दिया जाएगा।
दूसरी ओर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से दिये गये तथ्यों को झूठा बताते हुए इसका खंडन किया है।

इतने नुकसान की भरपाई भी पाक सालों तक नहीं कर पाएगा :

बहुत सारे आतंकी कैंप उड़ाए गए, जैकबाबाद एयरबेस को नुकसान। पाकिस्तान की एयरफील्ड्स में स्कर्दू, जकोबाबाद, सरगोदा और भुलारी को बहुत नुकसान। पाकिस्तान के एयर डिफेंस और रेडार सिस्टम को ध्वस्त किया । पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों के साथ-साथ एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारी नुकसान हुआ है। 12 घंटे में पाकिस्तानी सेना को बहुत नुकसान, मिलिट्री क्षमता खत्म कर दी गई। पाक की आक्रमक-रक्षात्मक प्रणाली तबाह हो गई।