सीरीज में अब तक भारत व इंग्लैंड एक एक टेस्ट मैच जीतकर बराबरी पर है
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
भारत व इंग्लैंड के बीच वर्तमान सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बनाये। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के तीन विकेट केवल 33 रनों पर गिर गये। मगर बाद में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक के कारण भारत 326 रनों तक पहुंचा।
भारत की तरफ से रोहित व जडेजा के मध्य 200 रनों से अधिक की साझेदारी हुई। राजकोट पर तीसरे टेस्ट मैच में भारत पहली बार इस सीरीज में 100 रनों से अधिक की साझेदारी कर सका। रोहित के आउट होने के बाद पहला टेस्ट खेलने आये सरफराज ने 64 गेंदों में 66 रन बनाए मगर वे दुर्भाग्य से रन आउट हो गये। खेल समाप्ति के समय जडेजा नाबाद 110 रनों पर व कुलदीप यादव 1 रन पर नाबाद थे।