
अंतरिक्ष में योग मुद्राएं कर नया इतिहास रचेगा भारत, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मई में जाएंगे स्पेस स्टेशन
RNE Network.
अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत नया इतिहास रचने जा रहा है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ( एएक्स -4 ) के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनने वाले हैं।अब इस मिशन के लॉन्च की तारीख सामने आई है जिसमे नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जायेगा। भारतीय अंतरिक्ष यात्री जो गगनयान मिशन का भी हिस्सा हैं, मई 2025 में कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे।
यह मिशन इंटरनेशनल स्पेस रिसर्च में भारत की हिस्सेदारी में एक अहम कदम है। शुभांशु इस कार्यक्रम के लिए नॉमिनेट हुए अंतरिक्ष यात्री भी है। शुभांशु का प्लान अलग अलग क्षेत्रों की कलाकृतियां लेकर जाने का है और वे अंतरिक्ष मे योग मुद्राएं करके भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करेंगे।