भारत की तरफ से रविचंद्र अश्विन ने 5 विकेट लिए
Mar 9, 2024, 14:14 IST
आरएनई, बीकानेर भारत व इंग्लैंड के मध्य धर्मशाला में चल रहा पांचवां क्रिकेट टेस्ट मैच भारत ने तीसरे दिन ही एक पारी व 64 रन से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच टेस्ट मैचों की ये श्रृंखला 4-1 से जीत ली है। भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में केवल 195 रनों पर आउट कर दिया। भारत की तरफ से रविचंद्र अश्विन ने 5, कुलदीप यादव व बुमराह ने 2-2 विकेट व रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
अंतिम स्कोर इंग्लैंड प्रथम पारी 218 दूसरी पारी 195 भारत प्रथम पारी 477






