Skip to main content

भारत ने पाक विमानों के लिए भारतीय एयर स्पेस किया बंद, अटारी बॉर्डर पर राहत क्यूं?

RNE, NETWORK .

पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कठोर निर्णय लेता जा रहा है। सबसे बड़ा निर्णय सिंधु जल समझौते को समाप्त करने का किया। पाक नागरिकों के वीजा समाप्त कर उन्हें 48 घन्टे में भारत छोड़ने को कहा।

आज फिर भारत सरकार ने पाक के खिलाफ एक कठोर निर्णय ले लिया है। भारत ने अपना एयर स्पेश पाक विमानों के लिए बंद कर दिया है। अब भारतीय एयर स्पेश में पाक विमान प्रवेश नहीं कर सकेंगे। केवल अटारी बॉर्डर पर छूट दी गई है। क्योंकि पाक नागरिकों को भारत से इसी मार्ग से भेजा जा रहा है।