Skip to main content

Indian Coast Guard और ATS ने मिलकर 1800 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, तस्कर भागे

  • Gujrat ATS और Indian Cost Guard का संयुक्त ऑपरेशन
  • अरब सागर से पकड़ी गई 300 किलोग्राम ड्रग्स
  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1800 करोड़ रुपये कीमत

RNE Gujrat.

भारतीय तटरक्षा दल (Indian Coast Guard) ने लगभग 1800 करोड़ रूपए कीमत की 300 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग पकड़ी है। गुजरात ATS के साथ मिलकर चलाये अभियान में यह ड्रग पकड़ी गई है। ऑपरेशन के दौरान तस्कर ड्रग फेंककर भाग गए। संभवतया यह ड्रग पाकिस्तान के रास्ते पहुंची है जिसे भारत में खपाया जाना था।मामला यह है :

दरअसल गुजरात में अरब सागर से 300 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 1800 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड के जॉइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली है। इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) ने 12-13 अप्रैल 25 की रात को गुजरात एटीएस के संयुक्त ऑपरेशन में गुजरात तट के पास नशे की खेप जब्त की है।प इसके जानकारी ICG ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी है।भाग गए तस्कर :

तस्करों ने आईसीजी जहाज को देखते ही ड्रग्स को समुद्र में फेंक दिया और आईएमबीएल पार भाग गए। कोस्ट गार्ड के जवानों द्वारा समुद्र से ड्रग्स की खेप बरामद कर आगे की जांच के लिए गुजरात एटीएस को सौंप दी गई। इतनी बड़ी तादाद में ड्रग्स का पकड़ा जाना ड्रग तस्करी के खिलाफ सरकारी एजेंसियों में मजबूत तालमेल का प्रमाण है।गुजरात में इससे पहले भी एटीएस, कोस्ट गार्ड और एनसीबी संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स की बरामदगी कर चुकी है।