Skip to main content

Oscars 2025 की दौड़ से बाहर हुई भारतीय फिल्म ‘ लापता लेडीज ‘

RNE Network

भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए ये बुरी खबर है कि उनकी फिल्म ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। नामांकन से पहले ही भारत की फिल्म ‘ लापता लेडीज ‘ 97 वे ऑस्कर अवार्ड की दौड़ से बाहर हो गई।


इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत की इस एंट्री को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया। शॉर्टलिस्ट हुई 15 फिल्मों में ‘ यूनिवर्सल लेंग्वेज ( कनाडा ), वेव्स ( चेक गणराज्य ), द गर्ल विद द नीडल ( डेनमार्क ), एमिलिया पेरेज ( फ्रांस ) और टच ( आइसलैंड ) शामिल है।