
Indian Railway : बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक रेलसेवा की संचालन अवधि में 13 ट्रिप विस्तार
RNE Bikaner-Mumbai.
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 13 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09035/09036, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.04.25 से 25.06.25 तक (13 ट्रिप) एवं बीकानेर से दिनांक 03.04.25 से 26.06.25 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।