Skip to main content

Indian Railway : उधना स्टेशन पर चल रहा काम, नहीं ठहरेगी बीकानेर से जाने वाली ये ट्रेन!

RNE Bikaner.

पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य के कारण बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर – बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09035, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 16.04.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरत स्टेशन पर 14.43 बजे आगमन व 14.48 बजे प्रस्थान करेगी।इसी प्रकार गाडी संख्या 09036, बीकानेर – बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 17.04.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरत स्टेशन पर 05.05 बजे आगमन व 05.10 बजे प्रस्थान करेगी।