Indian Railways: 01 नवंबर से एडवांस बुकिंग नये नियमों से ही होगी, कितने दिन पहले होगी यह जानें
रेल में एडवांस टिकट बुकिंग का नियम बदल गया, जानिए क्या हुआ बदलाव
RNE Network.
रेलवे के टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। यह बदलाव एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा को लेकर है और 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा। इससे पहले 31 अक्टूबर तक के लिए बने टिकटों पर नये प्रावधान लागू नहीं होंगे।
कुछ ट्रेनों और विदेशी पर्यटकों की टिकट बुकिंग को लेकर प्रावधानों पर भी इसमें स्पष्टीकरण दिया गया है। इसके लिए रेलवे ने बाकायदा आधिकारिक आदेश जारी किया है।
अब इतने दिन पहले शुरू होगी एडवांस बुकिंग :
दरअसल Indian Railway ने Ticket Booking New Rule में टिकटों के एडवांस आरक्षण की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है। इसमें यात्रा की तिथि को शामिल नहीं किया गया है।
रेलवे ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। टिकटों के एडवांस आरक्षण की अवधि में कमी का असर 31 अक्टूबर 2024 से पहले की गई बुकिंग पर भी नहीं पड़ेगा।
इन ट्रेनों में नहीं होगा असर :
नए टिकट बुकिंग आदेश में स्पष्ट किया है कि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन की एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में एडवांस आरक्षण की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा।
अनुमान-इसलिए हुआ बदलाव :
माना जा रहा कि लोग 120 दिन पहले यानि 4 महीने की एडवांस बुकिंग पर टिकट खरीदते हैं। ऐसे में काफी लोगों को वेटिंग में भी टिकट नहीं मिल पता। दूसरी ओर ट्रैफिक लोड देखकर रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है, लेकिन यात्री वेटिंग टिकट पर ही यात्रा करते हैं।
ऐसे में नियमित ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, जबकि स्पेशल ट्रेन खाली जाती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा में बदलाव किया है।