Skip to main content

सरकार की तरफ से मिल रहे हैं संकेत, दूरदराज के क्षेत्रों में होगा लोगों को लाभ

RNE Network

नये साल में कुछ राज्यों में पेट्रोल व डीजल के दाम कम हो सकते हैं। इस तरह के संकेत कल केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए।

उन्होंने कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी। एक्स पर पुरी ने लिखा कि बीपीसीएल को आज यानी 30 अक्टूबर से प्रभावी होने वाले पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के ग्राहक सेवाओं और कर्मचारियों के कल्याण में वृद्धि होगी।

केंद्रीय मंत्री पुरी ने आगे लिखा है कि इसके अतिरिक्त किफायती ईंधन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में , हम पेट्रोल व डीजल के मूल्य असमानताओं को कम करने के लिए अंतर राज्य माल ढुलाई युक्तिकरण की शुरुआत कर रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को लाभ होगा। खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में , ये उन राज्यों में लागू नहीं होगा जहां पर आदर्श आचार संहिता लगी है। मगर इस निर्णय से कई राज्यों में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी आयेगी।