
Indigo की पहली बीकानेर फ्लाइट : मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल, साहित्यकार मधु आचार्य ने दिल्ली में दीप प्रज्वलन किया
RNE, New delhi-Bikaner.
आखिरकार बीकानेर से दिल्ली के लिए चिर-प्रतीक्षित नियमित फ्लाइट शुरू हो गई।
शुक्रवार सुबह बीकानेर सांसद एवं विधि न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल पहली फ्लाइट में बीकानेर पहुंचे।
बीकानेर के लिए दिल्ली से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट में ख्यातनाम साहित्यकार, पत्रकार मधु आचार्य “आशावादी”, रवि अग्रवाल, तेजाराम, भाजपा नेता पंकज अग्रवाल सहित बीकानेर के यात्री, सैलानी रवाना हुए। rudranewsexpress.in ने इंडिगो की पहली बीकानेर फ्लाइट का दिल्ली एयरपोर्ट से बीकानेर तक लाइव किया।
धीरेन्द्र आचार्य और अभिषेक आचार्य इसमें शामिल रहे। इस दौरान साफ नजर आया कि फ्लाइट को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है। दिल्ली एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने बताया कि लंबे समय से नियमित हवाई सेवा की मांग थी।
उड़ान स्कीम में बीकानेर को शामिल करवाकर पहले अलायंस एयर की सेवा शुरू करवाई। अब वह सेवा हालांकि सप्ताह में हर दिन नहीं है लेकिन चालू है। ऐसे में नियमित उड़ान के साथ ही यह सेवा भी जारी है और बीकानेर आने वालों एवं स्थानीय लोगों दोनों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने इंडिगो के अधिकारियों से कहा, इस फ्लाइट को देश के दूसरे शहरों से जोड़ा जाए। उड्डयन मंत्री मोहोल और इंडिगो अधिकारियों ने इस पर हामी भरी।
दिल्ली में टेक ऑफ सेरेमनी :
फ्लाइट शुरू होने के मौके पर दिल्ली में खास आयोजन हुआ । केन्द्रीय मंत्री मेघवाल, मोहौली और साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी सहित अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन किया।
Indigo अधिकारियों, स्टाफ, बीकानेर जा रहे यात्रियों आदि के उत्साह ने इस अवसर को भव्य टेक ऑफ सेरेमनी में बदल दिया। इंडिगो स्टाफ ने यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
फ्लाइट में जयकारे :
अपने खास मस्त मौला अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले बीकानेरवासियों ने उड़ान भरते ही फ्लाइट को जयकारों से गुंजा दिया। रामसा पीर, पूनरासर बाबे के जयकारे लगे।