शिविर में सोलर पैनल की जानकारी और सब्सिडी का लाभ, उपभोक्ताओं में सौर ऊर्जा अपनाने के प्रति उत्साह
RNE Bikaner.
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बीकेईएसएल द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिविर में उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगाने और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी ली। यह शिविर सोमवार और मंगलवार को पब्लिक पार्क स्थित कस्टमर केयर कार्यालय में आयोजित किया गया।
शिविर में बीकेईएसएल के अधिकारियों के साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से पंजीकृत 16 सोलर वेंडर भी उपस्थित थे। दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में 434 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगाने के लाभ, सब्सिडी और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उपभोक्ताओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
शिविर में उपस्थित अधिकारियों और सोलर वेंडर्स ने उपभोक्ताओं को बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर संयंत्र लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है।
बीकेईएसएल के सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने दी सब्सिडी के बारे में जानकारी, सब्सिडी की राशि इस प्रकार है :
- 1 किलोवाट के सोलर संयंत्र पर ₹30,000 की सब्सिडी
- 2 किलोवाट पर ₹60,000 की सब्सिडी
- 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक ₹78,000 की सब्सिडी
इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन कराने, खर्च का आकलन, बैंक से ऋण की सुविधा, ईएमआई की प्रक्रिया, और सोलर पैनल लगाने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
रजिस्ट्रेशन और बैंक ऋण की प्रक्रिया
शिविर में मौजूद पंजीकृत वेंडरों ने उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने की पूरी प्रक्रिया समझाई। उपभोक्ता स्वयं या वेंडर की मदद से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
वेंडर्स ने यह भी बताया कि जिस क्षमता का सोलर संयंत्र उपभोक्ता लगवाना चाहते हैं, उतनी क्षमता का स्वीकृत भार या लोड उनके कनेक्शन पर होना अनिवार्य है। इसके लिए उपभोक्ता वेंडर की मदद से बैंक से संपर्क कर सोलर संयंत्र के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
सुरक्षा और पर्यावरण लाभ पर जोर
शिविर के दौरान सोलर पैनल लगाने के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा के उपायों पर भी चर्चा की गई। उपभोक्ताओं को यह समझाया गया कि सोलर पैनल लगवाने से न केवल बिजली बिल में कमी आएगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होगा।
दो दिन के शिविर में उपभोक्ताओं ने योजना के प्रति काफी उत्साह दिखाया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में रुचि दिखाई।