Skip to main content

गर्मीस्थान : बाड़मेर 48, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, टोंक, बूंदी 47, पूरा राजस्थान 44 से ऊपर

RNE, BIKANER .

राजस्थान को अगर आज के दिन गर्मीस्थान कह दें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। आग बबूला हुए सूरज ने प्रदेश के एक-एक कोने को तपा दिया। बाड़मेर में जहां एक बार फिर जहां तापमान 48 डिग्री पर पहुंच गया वहीं बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, जालोर, टोंक, बूंदी में पारा 47 पर पहुंच गया। प्रदेश के 10 जिलो में 46 डिग्री तापमान रहा वहीं 44 से नीचे तापमान कहीं भी नहीं रहा।

तपते राजस्थान में बीकानेर भी शामिल रहा जहां दिन मे अधिकतम तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया। इस सीजन के सबसे गर्म दिन में जहां लेाग बेहाल, जन-जीवन अस्त-व्यस्त दिखा। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। इन सबके बीच दोपहर को शहर के सबसे व्यस्त स्थान रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति की बीच सड़क पर मौत हो गई।

कोटगेट थाने की दीवार के सहारे सड़क पर उलटे मिले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि यह मांगकर उदरपूर्ति कर रहा था। इसका शव पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में लू और तापघात से मौतें होने की खबरें आ रही हैं।

अभी बने रहेंगे ऐसे ही तेवर :

 

गर्मी के तेवर अभी न केवल बने रहेंगे वरन और तीखे होंगे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिन में लगभग दो डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में बीकानेर में 49 डिग्री से ऊपर तापमान जा सकता है।

सड़कों पर पानी डलवाया :

गर्मी के तीखे तेवर देखते हुए बीकानेर नगर निगम लगातार सड़कों पर दमकलों से पानी की बौछार करवा रहा है। गर्मी से सड़कें इस कदर तप रही है कि पानी डालते ही कुछ ही देर में भाप बन रहा है।

हॉस्पिटल के सीजनल वार्ड फुल :

पीबीएम हॉस्पिटल, जिला हॉस्पिटल सहित शहर की डिस्पेंसरियों और गांव के सीएचसी-पीएचसी में लगातार गर्मीजनित बीमारियों के रोगी बढ़ रहे हैं। पीबीएम हॉस्पिटल का सीजनल वार्ड फुल हो गया है। हॉस्पिटल में एक्स्ट्रा वार्ड, बैड के इंतजाम हो रहे हैं। इसके साथ ही लू पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने के लिये बर्फ का भी इंतजाम किया गया है। कार्यवाहक सुपरिटेंडेंट डा.देवेन्द्र अग्रवाल का कहना है, इलाज के सभी इंतजाम मौजूद है। लोग सतर्क रहें और थोड़ी भी गड़बड़ लगते ही तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे।