Skip to main content

BIKANER: महावीर इंटरनेशनल पर्यावरण जनजागृति अभियान, कपडे की थैली मेरी सहेली

RNE, BIKANER.

सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर के तहत दिनांक 20 नवंबर 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर बीकानेर के प्रार्थना सभा प्रांगण में महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण जनजागृति अभियान-सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकाणा विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसके तहत महावीर इंटरनेशनल संस्था के आदरणीय सदस्यों का अभिनंदन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा.प्रो श्री धनपत जैन द्वारा भ ग वा न शब्द मेँ समाहित पंच तत्वों की व्याख्या करते हुवे पर्यवारण रक्षा की अपील की |सिंगल यूज़ प्लास्टिक का मतलब वो प्लस्टिक सामान जो कम समय या एक बार उपयोग मेँ आये जैसे थैली, मैगी बिस्कुट पाउच, गुटका पाउच, पानी की बोतल,पानी गिलास आदि से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया।

प्लास्टिक मुक्त बीकाणा बनाने के लिए समस्त विद्यार्थियों व शाला सदस्यों को कपड़े की थैलियाँ वितरित की गई, जिससे स्वच्छता का यह संदेश जन-जन तक पहुँच सके।

कार्यक्रम के दौरान प्रश्नावली के उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या संगीता टाक ने समस्त विद्यार्थियों को सिंगलयूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील करते हुवे संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम का समर्थन करते हुवे शाला मेँ सिंगल यूज़ सामान उपयोग नहीं लेने का विश्वास दिलाते हुए इस कार्यक्रम को गति दी।

स्वच्छ बीकानेर अभियान के तहत’ कपड़े की थैली मेरी सहेली’ तथा’ प्लास्टिक मुक्त बीकानेर’ अभियान को आत्मसात करते हुए महावीर इंटरनेशनल संस्था का इस कार्यक्रम का सफल संचालन करने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम के समापन पर शाला प्राचार्या ने स्मृति चिह्न सामान डायरी प्रदान करके अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।

अंत मेँ वीरा भारती गहलोत ने बच्चों सहित समस्त शाला स्टाफ सहित उपस्थित गणमान्यो क़ो सिंगल यूज़ प्लास्टिक का यथा संभव उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई । संस्था द्वारा शाला के सभी विद्यार्थियों, शाला स्टाफ और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों क़ो 350 कपडे के थैले वितरित कार उपयोग लेने का कहा।


कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल केंद्र से गंगाशहर केंद्र से वीर टोडर मल चोपड़ा, वीर चन्द्र कुमार राखेचा, वीर प्रकाश सेठिया बिकाणा वीरा केन्द्र से कार्यक्रम प्रभारी वीरा भारती गहलोत, पत्रकार श्री पारस गंग तथा शाला के अध्यापक उपस्थित रहे।