Skip to main content

राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा मामला : SOG ने आरोपी दरोगा को भरतपुर से किया गिरफ्तार

आरएनई,स्टेट ब्यूरो। 

एसपी कार्यालय परिसर से एक थानेदार को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी की टीम की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मामला भरतपुर जिले का है और पेपर लीक प्रकरण से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार पेपर लीक जांच मामले में एसओजी की टीम ने भरतपुर जिले में कार्रवाई की।एसओजी के उप अधीक्षक शिव कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। एसपी कार्यालय परिसर से एक थानेदार को हिरासत में लिया गया है। सब इंस्पेक्टर का नाम जगदीश सिहाग बताया जा रहा है, इंस्पेक्टर से राजधानी जयपुर में एसओजी पूछताछ करेगी।आरपीएससी की ओर से आयोजित पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा मामले में जांच चल रही है। मुख्य आरोपी हर्षवर्धन को लेकर एसओजी की टीम आई। साथ ही पेपर सेंटर, तश्दीक कराने और नकल करने की जगह चिन्हित करने को लेकर सारस चौराहे पर भी एसओजी की टीम गई। दौसा में महवा के बाद भरतपुर में जांच की, किस जगह पर नकल कराई गई इसकी जांच की जा रही है।