कंपनी के शाखा प्रबंधक सहित चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
 Feb 16, 2024, 18:27 IST
                                                    
                                                
                                            
आरएनई,बीकानेर।  फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सहित चार कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला जेएनवीसी थाने में दर्ज करवाया गया है। इस्तगासे के जरिए दर्ज़ करवाए मामले में आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लि. उदासर फांटा, तिलक नगर के वर्तमान एरिया मैनेजर एजाज अली का आरोप है कि कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों ने लोन पर दिये गये रुपयों को ग्राहकों से किश्तों में प्राप्त कर लिये। 
 लेकिन रुपए वापिस बैंक में जमा नहीं करवाकर धोखाधड़ी से 220670 रुपए गबन कर लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आशीर्वाद माइक्रो फाईनेंस लि. तिलक नगर पूर्व शाखा प्रबंधक कुलदीप सिंह, सुरेश कुमार फिल्ड डवलमेंट ऑफिसर, राजवीर सिंह फिल्ड डवलपमेंट ऑफिसर, किशन सिंह पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
 
 
 
 
                                            
 लेकिन रुपए वापिस बैंक में जमा नहीं करवाकर धोखाधड़ी से 220670 रुपए गबन कर लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आशीर्वाद माइक्रो फाईनेंस लि. तिलक नगर पूर्व शाखा प्रबंधक कुलदीप सिंह, सुरेश कुमार फिल्ड डवलमेंट ऑफिसर, राजवीर सिंह फिल्ड डवलपमेंट ऑफिसर, किशन सिंह पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
 
 
 
 

                                                