महाकुंभ पर देश व विदेश के संस्थान शोध करेंगे, गाजे बाजे के साथ वैष्णव साधुओं की पेशवाई
RNE Network
प्रयागराज में आरम्भ हो रहे महाकुंभ को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। यहां आने वालों की सेवा के लिए अखाड़ों ने भी इस बार विशेष प्रबंध किए हैं।
महाकुंभ में तीन वैष्णव अखाड़ों की पेशवाई के दौरान गाजे बाजे के साथ पंटून पुल से साधु निकले। पेशवाई संगम नगरी में महाकुंभ के लिए अखाड़ों के साधुओं के औपचारिक प्रवेश का प्रतीक कही जाती है।
दुनिया के आकर्षण का केंद्र:
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक – सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ अब वैश्विक शोध का विषय बन चुका है। देश और दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय एवं संस्थान इस बार महाकुंभ पर शोध करेंगे। इनमें हार्वर्ड विवि, स्टैनफोर्ड विवि और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन जैसे संस्थान शामिल है। ये प्रबंधन, सामाजिक आर्थिक प्रभाव, पर्यावरणीय चुनोतियाँ, पर्यटन और डिजिटल प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर अध्ययन करेंगे।