Skip to main content

आप नेता संजय सिंह कल कड़ी सुरक्षा में जाएंगे संसद, राज्यसभा सदस्य के रूप में लेंगे शपथ

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

तिहाड़ जेल में बंद नेता को मीडिया और किसी सभा को सम्बोधित करने की अनुमति नहीं होगी, परंतु एक दिन के लिए उसे संसद ले जाया जायेगा ताकि वो राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ले सकें।

उक्त फैसला दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को मंगलवार को संसद ले जाने  के लिए दिया है। विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने जेल अधीक्षक को सिंह की आवाजाही के दौरान पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

न्यायाधीश ने कहा, “संबंधित जेल अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया जाता है कि सदस्य के रूप में शपथ लेने के उद्देश्य से आरोपी को 19 मार्च 2024 को पर्याप्त सुरक्षा के तहत संसद ले जाया जाए और शपथ के बाद उन्हें सुरक्षित वापस जेल लाया जाए।सोलह मार्च को सुनाए गए एक आदेश में न्यायाधीश ने कहा कि यात्रा के दौरान सिंह को मोबाइल फोन का उपयोग करने या इस मामले से जुड़े किसी अन्य आरोपी, संदिग्ध या गवाह के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।