ब्याज व पेनल्टी होगी माफ, उपभोक्ताओं को राहत
RNE Network
ऊर्जा विभाग ने बकाया राशि जमा कराने पर एमनेस्टी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उपभोक्ता 31 दिसम्बर 2023 तक कटे कनेक्शन की बकाया राशि एकमुश्त बिना ब्याज और पेनल्टी के जमा करा सकता है।
यह योजना 31 दिसम्बर 2024 तक सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए लागू है। उपभोक्ता बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाकर ब्याज व पेनल्टी में छूट का लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को सम्बंधित सहायक अभियंता कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
डिस्कॉम चेयरमेन व जयपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा के अनुसार एमनेस्टी योजना जयपुर, जोधपुर व अजमेर, तीनों विद्युत वितरण निगमों के उपभोक्ताओं पर लागू है।
कनेक्शन जुड़वा भी सकते हैं
इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता बकाया राशि जमा करवाकर विधुत कनेक्शन को जुड़वा भी सकते हैं। इसके तहत कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं के कटे हुए कनेक्शन कृषि नीति के प्रचलित प्रावधानों के अनुसार जोड़े जायेंगे। डिस्कॉम चेयरमेन के अनुसार एमनेस्टी योजना का लाभ केवल ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा जिन्होंने विगत 3 वर्षों में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं लिया है। साथ ही बिजली चोरी और दुरुपयोग के मामले इन पर न हो। इसके अलावा विधुत बिल राशि सम्बंधित मामला न्यायालय में लंबित होने पर उपभोक्ता द्वारा एक महीनें के अंदर न्यायालय से प्रकरण वापस लेने का शपथ पत्र देने पर ही योजना का लाभ मिलेगा।