Skip to main content

कोर्ट ने हेमंत सोरेन के वकील से पूछा कि उनको अंतरिम जमानत क्यों दी जाये

RNE, BIKANER .

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। दो दिन लगातार सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है। सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर रखा है।


मंगलवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हुई मगर उस दिन कोर्ट ने उनके वकील से पूछा कि आप हमें बताओ कि उनको क्यों अंतरिम जमानत दी जाये। बुधवार को फिर उनकी याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की।

मगर कल बुधवार को सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि सोरेन ने कोर्ट को यह जानकारी नहीं दी कि जमानत याचिका स्पेशल कोर्ट में लंबित है। इसके बाद कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया।