सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाओं का आंतरिक मूल्यांकन 1 से
RNE Network
सीबीएसई की दसवीं व बाहरवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं- आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी से आरम्भ होगी। परीक्षा सामग्री भेजने सहित अन्य तैयारियां अंतिम चरण में है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज के अनुसार अजमेर, दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट, भुवनेश्वर, पटना, गुवाहाटी, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, पंचकूला, देहरादून, बेंगलुरु, चंडीगढ़, भोपाल, विजयवाड़ा, प्रयागराज, नोएडा और पुणे के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी से 15 फरवरी के दौरान कराए जाएंगे।
सम्बंधित स्कूल को प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होते ही उसी दिन ही निर्धारित प्रपत्र में अंक अपलोड करने होंगे। परीक्षा के लिए बोर्ड पर्यवेक्षको के अलावा बाह्य परीक्षकों की तैनाती करेगा। परीक्षकों को एप में विद्यार्थियों की फोटो अपलोड करनी होगी। परीक्षा में गड़बड़ी अथवा अन्य शिकायत मिलने पर स्कूल के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।