
कॉलेज शिक्षा में राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य के साक्षात्कार तय, सातवें चरण के साक्षात्कार 30 अप्रैल से आरम्भ होंगे
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में कॉलेज शिक्षा में सहायक आचार्य पदों के लिए ली परीक्षा में अब भर्ती की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इनके साक्षात्कार पूरे किए जा रहे हैं ताकि चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति मिल सके।
आरपीएससी के तत्त्वावधान में सहायक आचार्य ( कॉलेज शिक्षा ) के तहत राजनीति विज्ञान के सातवें चरण के साक्षात्कार 30 अप्रैल से आरम्भ होंगे। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार राजनीति विज्ञान के सातवें चरण के साक्षात्कार 1 मई तक चलेंगे।