
सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21 से आरम्भ होंगे, ये साक्षात्कार 2 मई तक चलेंगे, परीक्षा परिणाम 2 जनवरी को आया था
RNE Network.
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2023 के साक्षात्कार 21 अप्रैल से आरम्भ होंगे ताकि शीघ्र ही भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।पहले चरण में साक्षात्कार 2 मई तक चलेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को किया गया था। इसमें 19 हजार 355 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा परिणाम इसी वर्ष 2 जनवरी को जारी किया गया था।
इसमें 2 हजार 168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया। पहले चरण के साक्षात्कार 21 अप्रैल से 2 मई तक होंगे। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को रंगीन फोटो, फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र, सभी मूल शैक्षिक, प्रशिक्षिक दस्तावेज और इनकी फोटो प्रति साथ लानी जरूरी होगी।