गूगल के खिलाफ होगी जांच, CCI की सख्ती, अनुचित फायदा पहुंचाने का लगा आरोप
RNE, NETWORK.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ( सीसीआइ ) ने कथित अनुचित व्यापार के मामले में गूगल के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। यह कार्यवाई एक गेमिंग कम्पनी की शिकायत पर की गई है।
सीसीआइ ने आयोग के महानिदेशक को इस मामले की जांच कर 60 दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। गेमिंग कम्पनी ने आरोप लगाया था कि गूगल अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग कर कई गेमिंग एप्स को प्रतिबंधित कर रही है। इसके साथ ही कुछ विशेष गेमिंग श्रेणियों में अनुचित रूप से प्राथमिकता दे रही है, जिससे उन कम्पनियो को फायदा हो रहा है।
इस कारण बाजार में सही प्रतिस्पर्धा नहीं हो रही। इसके अलावा सीसीआइ ने गूगल द्वारा साइडलोडिंग ( अन्य तरीकों से ऐप डाउनलोड करने के दौरान ) पर दिए चेतावनी संदेशों पर भी चिंता जताई है। गेमिंग कम्पनी ने आरोप लगाया था कि चेतावनियां उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती है व यूजर्स को उनके ऐप तक पहुंचने में हतोत्साहित करती है। सीसीआइ ने पाया कि गूगल व विज्ञापन नीतियां स्पष्ट नहीं है और उनमें कोई सुसंगता नहीं है।