Movie prime

गांवों में उत्सव सा माहौल, वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ किया मतदाता पर्चियों का वितरण

 
आरएनई,बीकानेर। राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार लगातार दूसरे रविवार को 'आओ बूथ चलें' अभियान आयोजित हुआ। इस दौरान मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए। बीएलओ द्वारा मतदाता पर्चियों और मतदान मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने इन शिवरों का निरीक्षण किया। गांवों में उत्सव सा माहौल, वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ किया मतदाता पर्चियों का वितरण गांवों में उत्सव सा माहौल, वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ किया मतदाता पर्चियों का वितरण इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव सा माहौल रहा। कहीं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की सुमधुर स्वर लहरियों के साथ मतदाता पर्चियों का वितरण किया गया। कहीं रंगोली सजाई गई तो कहीं पीले चावल बांटकर मतदान का आह्वान किया गया। गांवों में उत्सव सा माहौल, वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ किया मतदाता पर्चियों का वितरण गांवों में उत्सव सा माहौल, वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ किया मतदाता पर्चियों का वितरण खेत-ढाणी तक पहुंचे कार्मिक, की मतदान की अपील श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस दौरान अनेक कार्यक्रम हुए। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने मतदाता जागरूकता रथ व वाहन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा के नेतृत्व में यह यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से गुजरी। तहसीलदार सहित अन्य सुदूर खेतों और ढाणियों में पहुंचे और खेतों में लावणी कर रहे किसान मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। गांवों में उत्सव सा माहौल, वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ किया मतदाता पर्चियों का वितरण गांवों में उत्सव सा माहौल, वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ किया मतदाता पर्चियों का वितरण दुलचासर में स्वीप कार्यक्रम के तहत नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। राबाउमावि में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल सहित निर्वाचन शाखा की पूरी टीम मौजूद रही। ग्रामीणों, महिलाओं और विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली। गांवों में उत्सव सा माहौल, वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ किया मतदाता पर्चियों का वितरण कालू में सजाई रंगोली, सीमांत क्षेत्र में गूंजी मशक की स्वर लहरियां आओ बूथ चले अभियान के तहत रविवार को कालू के राउमावि में महिलाओं ने मतदान की शपथ ली और रंगोली सजाई। इस दौरान मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की गई। वहीं खाजूवाला के सीमांत क्षेत्र की 3 पीडब्ल्यूएम ग्राम पंचायत में मशक और अन्य लोक वाद्य यंत्रों की सुमधुर स्वर लहरियां के साथ ग्राम विकास अधिकारी विनोद हटीला के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई और घर घर मतदाता पर्चियों का वितरण किया गया। इनके अलावा जिले भर के मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम हुए। गांवों में उत्सव सा माहौल, वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ किया मतदाता पर्चियों का वितरण