झंडारोहण व तबादलों के काम मे रहे हैं शामिल, देवनानी से मिलने गए, छुट्टी की अर्जी दे आये
RNE Network
किरोड़ीलाल मीणा का कृषि मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं, यह एक अबूझ पहेली बन गया है। लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया, अभी तक भी उस पर क्या निर्णय हुआ स्पष्ट नहीं।
तबादलों, दौरों व झंडारोहण के समय मंत्री के रूप में उपस्थित रहने वाले मीणा विधानसभा शुरू होते ही अवकाश ले लेते हैं।
इस बार भी वही:
किरोड़ीलाल मीणा ने पिछली बार की तरह इस बार भी वासुदेव देवनानी से मुलाकात करके 31 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है। जबकि विभाग के कामकाज देखने पर उनसे सवाल किया जाता है तो वे कहते हैं कि मंत्री पद छोड़ चुका। पिछले विधानसभा सत्र में भी वे अनुपस्थित रहे थे। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैने विधानसभा अध्यक्ष को अनुपस्थित रहने के कारण बता दिए हैं।
विपक्ष के पास बड़ा मुद्दा:
किरोड़ीलाल मीणा की अनुपस्थिति विपक्ष के लिए इस बार भी बड़ा मुद्दा होगा। वो सरकार को घेरेगी। सरकार के पास कोई ठोस जवाब भी नही है।