IPL 2024: दिल्ली केपिटल्स को 106 रनों से हराया
आज अहमदाबाद में भिड़ेंगे GT और PBKS
RNE, SPORTS DESK.
कल विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाएं जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 166 रन ही बना सकी । कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने 85 रन बनाए और युवा बल्लेबाज ए रघुवंशी ने अर्धशतकीय पारी खेली। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत व स्टब्स ने 55 और 54 रन की पारी खेली।
कप्तान पन्त व टीम पर लगी पेनल्टी
कल के मैच में स्लो ओवर रेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त पर 24 लाख रुपये व बाकी प्लेयर्स पर मैच फीस का 25% पेनल्टी लगी है।
मैच के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के ओनर किंग खान दिल्ली के कप्तान के साथ बात करते नजर आए।
आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस VS पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा
मैच नम्बर 17 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस तीन में से दो मुकाबले अभी तक जीती है और पंजाब किंग्स को तीन मैचों से एक में ही सफलता मिली है।
अभी तक हुए 16 मैचों में से 10 मैचों में डिफेंड करती हुई टीम को सफलता मिली है व 6 मैच चेस करती हुई टीम जीती है।