Skip to main content

IPL STREAMING CASE : IPL की अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में बॉलीवुड के कई सितारे साइबर ब्रांच की रडार पर

RNE, NETWORK .

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच की अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में बॉलीवुड के कई सितारे साइबर ब्रांच की रडार पर है। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना को पुलिस ने तलब किया है। महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने उन्हें 29 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है।

खबर है कि IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के मैच की अवैध स्ट्रीमिंग मामले में भाटिया से पूछताछ की जानी है। इससे पहले अभिनेता संजय दत्त को भी तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने नई तारीख की मांग की थी। खबर है कि इसके चलते वायकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था।

इस संबंध में एक्टर संजय दत्त को 23 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह तब पेश नहीं हुए। खबर है कि उन्होंने बयान देने के लिए नई तारीख की मांग की थी और कहा था कि वह उस तारीय लेख भारत में नहीं थे। महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से पहले ही सिंग बादशाह और दत्त, जैकलीन फर्नांडिज के मैनेजर्स के बयान दर्ज कर चुकी है।