Skip to main content

शुक्रवार तक खेले जा चुके 59 मैच में अब तक किसका दिखा दम

RNE,SPORTS DESK

आईपीएल के इस सीजन में अब तक 59 मैच खेले जा चुके हैं। जबकि 19 मई तक कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं और इसके बाद टॉप 4 टीमों के बीच प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे।

प्लेऑफ मुकाबले में टॉप 2 टीम के बीच क्वालीफायर 1 में जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी व हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा। एलिमिनेटर मैच जो नम्बर 3 व 4 की टीम के बीच होगा इसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी व जीतने वाली टीम का मुकाबला होगा क्वालीफायर 1 की हारी हुई टीम से क्वालीफायर 2 में। क्वालीफायर 2 में जीतने वाली टीम का फाइनल मैच में मुकाबला होगा क्वालीफायर 1 की विजेता टीम से।

पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइटराइडर्स 11 में से 8 मैच जीतकर नम्बर 1 पोजीशन पर है। राजस्थान रॉयल्स 11 में से 8 मैच जीतकर नम्बर 2 पोजिशन पर है। दोनों टीमों के बीच नेट रन रेट का अंतर है।
मुंबई इंडियन्स व पंजाब किंग्स 12 में से 4 मैच जीतकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इन दोनों टीमों को 2-2 लीग मैच ओर खेलने हैं।

शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 35 रनों से हराया। गुजरात की ओर से गिल व साईं सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली व पहले विकेट के लिए 210 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की।
विराट कोहली 12 पारियों में 634 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की लिस्ट में टॉप पर है।
हर्षल पटेल इस सीजन में अब तक 20 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की लिस्ट में टॉप पर है और जसप्रीत बुमराह 18 विकेट लेकर नम्बर 2 पर है।

टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के अभिषेक शर्मा ने लगाए हैं। 12 पारियों में 35 छक्के जड़े हैं अभिषेक शर्मा ने। वहीं सुनील नारायण ने 11 पारियों में 32 , ट्रेविस हेड व क्लासेन ने 11 पारियों में 31-31 छक्के लगाए हैं।
शनिवार को मैच नम्बर 60 में मुंबई इंडियन्स व कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होंगे।