Skip to main content

ज्योति को आईएसआई जासूसी के लिए एसेट की तरह तैयार कर रही थी, कई युट्यूबर्स से संपर्क, संदिग्ध सामग्री भी बरामद

RNE Network.

हरियाणा की युट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां ‘ एसेट ‘ के तौर पर तैयार कर रही थी। हिसार के एसपी शशांक कुमार सवान ने बताया कि ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात अधिकारी दानिश उर्फ एहसान – उर – रहीम के संपर्क में थी। यह संपर्क अप्रैल 22 को पहलगाम हमले के बाद भारत – पाक के चार दिवसीय सैन्य तनाव के दौरान भी बना रहा। इसके अलावा ज्योति कई युट्यूबर्स के संपर्क में भी थी।


पुलिस के अनुसार फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ज्योति के पास सैन्य जानकारी तक सीधी पहुंच थी या नहीं, लेकिन वे पाकिस्तान इंटलीजेंस ओपरेटिव्स के सीधे संपर्क में थी। एफआईआर के अनुसार 2023 में पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन करते समय वह दानिश के संपर्क में आई। ज्योति ने 2 बार पाकिस्तान व 1 बार चीन की यात्रा की। पाक में ज्योति के ठहरने की व्यवस्था एक अली अहवान ने की थी।


पुलिस ने ज्योति के मोबाइल व लैपटॉप से संदिग्ध सामग्री बरामद करने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने उड़ीसा के पुरी की युट्यूबर की भूमिका भी संदिग्ध बताई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हिसार की अदालत ने ज्योति को पहले ही दिन 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।