Skip to main content

बीकानेर के सुसवाणी माता मंदिर परिसर में मारपीट की घटना

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर में ओसवाल सुराणा पंचायती के एक मंदिर परिसर में हुई मारपीट की घटना पर सामाजिक प्रतिनिधियों ने आक्रोश जाहिर किया है। इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी तेजस्विनी गौतम से मिलकर न्याय करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

एसपी को दिये पत्र में सामाजिक प्रतिनिधियों ने कहा है कि 10 अप्रैल की रात को मंदिर में दर्शन करने अजय सुराणा को वहां मौजूद 15-20 लोगों ने जानलेवा हमला किया। इसके साथ सोने के आइटम भी छीन लिये। समस्त ओसवाल सुराणा पंचायती ट्रस्ट की ओर से दिये गए पत्र में अध्यक्ष अशोक सुराणा, अजय सुराणा आदि ने पुजारी परिवार पर मारपीट सहित अन्य आरोप लगाये हैं।

सामाजिक प्रतिनिधियों ने मांग की है कि मंदिर में अवांछित गतिविधियों को रोककर दर्शनार्थियों के शांतिपूर्ण आवागमन, दर्शन-पूजन की व्यस्था की जाएं। सामाजिक जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे लोगों को भी हटाने की मांग की गई।