Skip to main content

नया बिजली कनेक्शन लेना अब हो गया है आसान, उपभोक्ताओं को विभाग ने राहत दी, चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

RNE Network

नये बिजली कनेक्शन के लिए ई – मित्र के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है। ई – मित्र एप्लिकेशन को अब डिस्कॉम के न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम मॉड्यूल से इंटीग्रेटेड कर दिया है।इससे ई – मित्र पर आवेदन के साथ ही डिस्कॉम कार्मिकों के स्तर पर की जाने वाली इंस्पेक्शन, डिमांड नोट जारी करने सहित समस्त प्रक्रियाएं भी एनसीएमएस मॉड्यूल पर संघारित की जाएगी। इससे आवेदकों को ई – मित्र के माध्यम से आवेदन के बावजूद कनेक्शन के लिए डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। जयपुर, जोधपुर व अजमेर विद्युत वितरण कम्पनियो ने एक साथ यह सुविधा शुरू कर दी गई है।