Movie prime

हल्की ठंड थी सुबह में, आसमान साफ, सर्दी अभी दूर

 
  • रात का तापमान भी बढ़ रहा
  • अभी सर्दी आने में लगेगा समय
RNE Network शुक्रवार की सुबह बीकानेर में हल्की ठंडी थी। आज पिछले दो दिनों की तरह ज्यादा ठंड नहीं थी। आज हवा भी नहीं चल रही थी। आसमान बिल्कुल साफ था। दिन और रात के तापमान में अब भी बड़ा अंतर बना हुआ है। लोग सुहावनी सुबह होने के कारण बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। हल्की ठंड थी सुबह में, आसमान साफ, सर्दी अभी दूर 15 के बाद सर्दी का अनुमान राज्य के अनेक शहरों में जहां दिन का तापमान अब भी कम नहीं हो रहा है वहीं रात के तापमान में भी अनेक जगहों पर बढ़ोतरी हो गई है। गुरुवार को सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री दर्ज हुआ। 20 शहरों में न्यूनतम पारा 20 डिग्री से कम था। हल्की ठंड थी सुबह में, आसमान साफ, सर्दी अभी दूर मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 15 नवम्बर के बाद राज्य में सर्दी की दस्तक हो सकती है। इसके बाद ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी। हल्की ठंड थी सुबह में, आसमान साफ, सर्दी अभी दूर बीकानेर अब भी दिन में गर्म: बीकानेर में अब भी दिन गर्म रहता है और अधिकतम तापमान भी कम नहीं हो रहा। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा। हल्की ठंड थी सुबह में, आसमान साफ, सर्दी अभी दूर हल्की ठंड थी सुबह में, आसमान साफ, सर्दी अभी दूर हल्की ठंड थी सुबह में, आसमान साफ, सर्दी अभी दूर हल्की ठंड थी सुबह में, आसमान साफ, सर्दी अभी दूर

FROM AROUND THE WEB