Skip to main content

एक अक्टूबर से बदलना है स्कूलों का समय, शिक्षक बोले, 15 अक्टूबर तक यही समय रहने दो

  • बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर में तापमान फिर 39 पार

RNE, BIKANER. 

राजस्थान में मौसम के लिहाज से एक अक्टूबर से स्कूलों का समय बदलने वाला है। अभी एक पारी स्कूलों का समय सुबह 07ः30 से दोपहर 01ः00 बजे तक है। एक अक्टूबर से मौसम परिवर्तन मानते हुए एक पारी स्कूलों का समय सुबह 10ः00 से दोपहर 04ः00 बजे तक होने जा रहा है। मौसम चक्र के हिसाब से शिविरा कलैंडर में तय किये गये इस टाइम शिड्यूल को लेकर शिक्षक सहमत नहीं है। शिक्षक संगठनों ने सरकार को पत्र लिखा है कि इस बार बारिश के बाद फिर गर्मी हो गई है। ऐसे में अभी स्कूलों का समय नहीं बदलना चाहिये।

यह बोले शिक्षक संगठन : 

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र दिया है। संगठन के मुख्य महामंत्री शिक्षाविद् महेन्द्र पांडे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा की ओर से भेजे गये पत्र में इस वर्ष मौसम के हालात बताये गये हैं।

पांडे का कहना है, अत्यधिक बारिश के बाद मौसम में उमस और गर्मी फिर से बढ़ गई है। ऐसे में बच्चों में डिहाइड्रेशन और असहजता के लक्षण देखे जा सकते हैं। इस लिहाज से सरकार को छात्रहित देखते हुए मौसम के मुताबिक शिविर कैलेंडर का मूल्यांकन और बदलाव करना चाहिये।

पिछले दो सालों में भी हुआ बदलाव :

शिक्षाविद् पांडे का कहना है, पिछले दो सत्रों में भी गर्मी का दौर कमोबेश ऐसा ही होने के कारण शिविरा कैलेंडर में बदलाव किया गया। उन दो सालों में एक अक्टूबर की बजाय 15 अक्टूबर से एक पारी स्कूलों का समय बदला।

गर्मी फिर बढ़ रही :

एक ओर जहां गर्मी की विदाई मानते हुए स्कूलों के समय में बदलाव हो रहा है वहीं रविवार को तापमान ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। खासतौर पर बीकानेर संभाग में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचकर एक बार फिर 40 के पास पहुंचने जा रहा है। बीकानेर में रविवार को तापमान जहां 39 डिग्री तक पहुंचा वहीं संभाग के श्रीगंगानगर में 39.2 डिग्री को छू लिया। जैसलमेर में जहां पारा 39.4 डिग्री पर पहुुंच गया वहीं बाड़मेर में 38.4 डिग्री रहा।