दो आरोपियों के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
आरएनई,स्टेट ब्युरो।
जेईएन भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टमाइंड जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया है। एसआईटी टीम ने आज दोपहर बाद आरोपी जगदीश को जवाहर कला केंद्र के पास से गिरफ्तार किया। इससे पहले एसओजी की टीम ने जयपुर, दौसा और भरतपुर में मास्टरमाइंड हर्षवर्धन मीणा और सरकारी टीचर राजेंद्र यादव के 14 से ज्यादा ठिकानों पर रेड डाली थी।
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि मास्टमाइंड जगदीश विश्नोई ही पूरी गैंग को ऑपरेट करता था और जेईएन भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर लीक करने वाली गैंग का मास्टरमाइंड है। आरोपी जगदीश विश्नोई सांचौर थाना क्षेत्र के दाता गांव का निवासी है। इस गैंग में पटवारी हर्षवर्धन, राजेंद्र यादव सहित कई आरोपी शामिल है। आरोपी जगदीश पेपर लीक मामले में पहले भी एक दर्जन से ज्यादा बार गिरफ्तार हो चुका है। जगदीश ने ही जयपुर के खातीपुरा स्थित मेजर दिग्विजय सिंह सुमन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में साथी राजेंद्र यादव के साथ में मिलकर जेईएन भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर लीक किया था।
दो आरोपियों के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
इधर, मुख्य आरोपी हर्षवर्धन मीणा और साथी राजेन्द्र यादव के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों पर एसओजी की टीमों ने आज छापेमारी की। सुबह से जयपुर और दौसा जिलों में कई जगहों पर जानकारी जुटाई जा रही है। जयपुर के वैशाली नगर और चित्रकूट इलाके में स्थित एक स्कूल में भी रेड डाली। झोटवाड़ा और करधनी क्षेत्र में भी एसओजी की टीमें पहुंची। जयपुर के अलावा हर्षवर्धन के दौसा जिले में स्थित मकान, दौसा के महुआ और आसपास के छह ठिकानों पर जांच की। शिक्षक राजेन्द्र कुमार यादव और उसके एसोशिएट पार्टनर के वर्धमान नगर, चित्रकूट, वैशाली नगर, झोटवाड़ा, करधनी में सर्च किया गया।
20 फरवरी को किया था खुलासा
एसओजी ने इस पूरे केस का 20 फरवरी को खुलासा किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला आरोपी 50 हजार रुपए का इनामी हर्ष वर्धन कुमार मीणा है, जो दौसा के महुआ का रहने वाला है और हाल में वह पटवारी है। दूसरा आरोपी राजेंद्र कुमार यादव पुत्र द्वारका प्रसाद जयपुर के खातीपुरा का रहने वाला है। 55 वर्षीय राजेंद्र यादव तृतीय श्रेणी सरकारी अध्यापक है। तीसरे आरोपी का नाम भी राजेंद्र यादव है, जिसके पिता का नाम तेजपाल यादव है और वह कालाडेरा के पास टाडावास गांव का रहने वाला है। राजेंद्र सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में चयनित हो चुका है। चौथा आरोपी शिवरतन मोट उर्फ शिवा है जो कि श्रीगंगानगर का रहने वाला है। यह आरोपी श्रीगंगानगर में सरकारी स्कूल में पदस्थ एक लाइब्रेरियन है। ये चारों सरकारी कर्मचारी पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।