हनुमान जयंती : पूनरासरधाम, बजरंग धोरा सहित हर मंदिर में बजरंग बली के जयकारे
अतुलित बल धामं हेमशैलाभदेहं….
आरएनई, बीकानेर।
पूनरासर हनुमानजी मंदिर परिसर में दूर तक लगी भक्तों की कतार और निज मंदिर में “रामा, रामा, रामा, कूद पड़े हनुमाना…” जयघोष के रूप में दिखता भक्तों का उत्साह। चारों ओर गूंज रही रामायण की चौपाइयाँ, हनुमान चालीसा के दोहे और संकट मोचन के पाठ।
कुछ इसी तरह बीकानेर के बजरंग धोरा पर भी दर्शनार्थियों का उत्साह। खास शृंगार के साथ की गई अंगी में सजी बाबे की प्रतिमा निहारते दर्शनार्थी भाव विभोर होते दिखे। सुबह से रात तक हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। बाबे के दर्शन के साथ ही पूजन, प्रसाद, माला, टीकी, राखड़ी और जयकारों आदि भक्तों के केंद्र में रहे।
दरअसल हनुमान जयंती के मौके पर शहर के 100 से ज्यादा मंदिरों में खास पूजन, अनुष्ठान हुए। घरों में भी पूजा के साथ हनुमान चालीसा के पाठ चलते रहे।
पूनरासर हनुमानजी मंदिर में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर चले जागरण में भक्तिरस की धारा बही। इस मौके पर खासतौर पर जोधपुर से मुख्य न्यायिक अधिकारी बुलाकीदास व्यास बीकानेर आए। राजेंद्र व्यास ‘भईजी’ के साथ उन्होने देर रात तक श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर किया।
बीकानेर शहर के मोहता चौक हनुमानजी, शीतला गेट के मनसापूर्ण हनुमानजी सहित 100 से अधिक मंदिरों में बाबे की खास पूजा, हवन, प्रसाद वितरण हुआ।
दिनभर हर ओर हनुमानजी की यह स्तुति गूँजती रही :
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
अनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं,
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।