नई पार्टी बनायेंगे जेल में बंद सांसद अमृतपाल, पंजाब में करेंगे नये क्षेत्रीय दल का गठन
RNE Network
रासुका के तहत असम की जेल में बंद सिख अलगाववादी नेता और लोकसभा ने निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह पंजाब में नई क्षेत्रीय पार्टी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वे पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्वाचित निर्दलीय सांसद हैं।
मुक्तसर साहिब में ‘ माघी दा मेला ‘ के अवसर पर 14 जनवरी को आयोजित पंथ बचाओ – पंजाब बचाओ रैली में नई पार्टी की घोषणा की जा सकती है। अमृतपाल को अप्रैल 2023 में गिरफ्तार किया गया था। वे जेल में रहते हुए ही 2024 में लोकसभा चुनाव जीते थे।