
Jaipur : देशभर के आदि गौड़ ब्राह्मण जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे, 30 को जयपुर में सामूहिक विवाह
RNE Jaipur.
30वां अखिल भारतवर्षीय सामूहिक विवाह सम्मलेन 30 अप्रैल अक्षय तृतीया कों जयपुर में हो रहा हैँ! इस सामूहिक विवाह सम्मलेन में 19 जोड़ें परिणय सूत्र बंधन में बंधेगें।
श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह समिति, जयपुर की ओर से होने जा रहे इस आयोजन में देशभर से जहां वर-वधू आएंगे वहीं समाज के प्रतिनिधि, स्वयंसेवक आदि भी शामिल होंगे। अध्यक्ष पंडित महेंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक अखिल भारतवर्षीय सामूहिक विवाह सम्मलेन गोकुल निवास, जय क्लब गुजराती समाज स्कूल के पास जयपुर में आयोजित किया जा रहा हैँ।
सामूहिक विवाह समिति, जयपुर द्वारा वर्ष 2024 तक आयोजित किये गये 29 ( उनतीस ) अखिल भारतवर्षीय सामूहिक विवाह सम्मलेन में 895 ( आठ सौ पीचानवें ) वरवधु के जोड़ों का विवाह संस्कार सम्पूर्ण वैदिक रीतिरिवाज द्वारा सम्पन्न करवाया गया हैँ।
सामूहिक विवाह सम्मलेन कों सफल बनाने के लिए सामूहिक विवाह समिति, जयपुर कार्यकारिणी के साथ साथ में कार्यालय व्यवस्था, सलाहकार, अतिथि सत्कार, जल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, अन्य व्यवस्था, संयोजक मण्डल, जन सम्पर्क, प्रचार प्रसार, कन्यादान वितरण व्यवस्था,हलवाई समिति,महिला समिति एवं अन्य समितियाँ तन मन धन सहयोग एवं समर्पण भावना द्वारा अपना भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।
सामूहिक विवाह सम्मलेन के मुख्य अतिथि श्री बालमुकुंदाचार्य ज़ी महाराज, हाथोज धाम, विधायक, हवामहल होंगे। अध्यक्षता पंडित सत्यनारायण ज़ी पाण्डे करेंगे। विवाह संस्कार सम्पूर्ण वैदिक रीतिरिवाज द्वारा ज्योतिषआचार्य पंडित श्री खेमचंद शर्मा के आचार्यत्व में सम्पूर्ण होगा।