
Jaipur : BAP के विधायक जयकृष्ण पटेल को कंपनी से रिश्वत मांगने के मामले में पकड़ा, 20 लाख लेने वाला गनमैन भागा
RNE Jaipur.
राजस्थान से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान विधानसभा के एक विधायक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत के मामले में पकड़ा है। यह राजस्थान में पहला मामला है जब कोई MLA रिश्वत के मामले में पकड़ा गया है।
दरअसल राजस्थान ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के एमएलए जयकृष्ण पटेल को 20 लाख की रिश्वत के मामले में ट्रेप किया है। रिश्वत की राशि विधायक की ओर से विधानसभा के पास स्थित विधायक आवास पर ली जा रही थी। एसीबी की टीम पटेल के आवास पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
प्रदेश में सियासी हड़कंप :
राजस्थान में पहली बार किसी MLA को रिश्वत लेते ACB की ओर से गिरफ्तार किए जाने की सूचना फैलते ही प्रदेश में सियासी हड़कंप मच गया है। हालांकि इस मामले में ACB अभी कुछ देर में आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी लेकिन अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक विधायक ने ढाई करोड़ रुपये की डिमांड की थी। ट्रैप की कार्रवाई के बाद विधायक का गनमैन फरार हो गया है। बताया जाता है कि एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव और DIG राहुल कोटोकी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
ढाई करोड़ की डिमांड होने की बात सामने आई :
विधानसभा के जवाब को ड्रॉप करने की एवज में घूस ली गई थी बताया जाता है घूस की यह राशि खनन से जुड़े मामले को लेकर ली गई थी। कहा जा रहा है कि विधायक पटेल ने खनन के मामले को लेकर विधानसभा में सवाल लगाया था। उसके जवाब को ड्रॉप करने की एवज में यह घूस ली गई थी। यह पूरा मामला करीब ढाई करोड़ रुपये के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। विधायक ने इसकी पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपये लिए थे।