Skip to main content

Jaipur : मकर संक्रांति पर जयपुर में बीकानेर पश्चिम के एमएलए जेठानन्द ने पतंगबाजी की

RNE Jaipur-Bikaner.

मकर संक्रांति के मौके पर बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने जयपुर में पतंगबाजी की। इस मौके पर महेश व्यास, अविनाश जोशी सहित बीकानेर के कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोचक बात यह रही कि जब जेठानन्द ने पतंग उड़ना शुरू किया तो लटाई अविनाश जोशी ने थाम ली। इस बीच एक ने चुटकी ली “कोई तागो मत कर दिया भाई रे।” तागो करना स्थानीय भाषा में पीछे से चुपके से डोर काट देने को कहते हैं। ऐसे में जब पतंग हवा के रुख में आती है और पतंगबाज ढील देता है तो अचानक उसके हाथ से निकल जाती है। हालांकि एमएलए जेठानन्द की पतंगबाजी के दौरान ऐसा नहीं हुआ लेकिन उनका किन्ना (पतंग) कट गया।

अब किन्ना कटने का यह वीडियो बीकानेर में वायरल हो रहा है। इसके साथ ही चुटकियां ली जा रही है, “कोई तागो तो करियो कोनी।” आमतौर पर जब तागा होता है तो संदेह लटाई पकड़ने वाले पर होता है। यहां लटाई अविनाश जोशी के हाथ में थी और बीच में मौजूद थे महेश व्यास। दोनों ही बीकानेर पश्चिम से टिकट के दावेदार भी रहे हैं।